बाल सुधार गृह से खिडक़ी का सरिया तोडक़र फरार हुए 6 बाल अपचारी, मचा हडक़म्प

6 child abusers escaped by breaking the window bar from the child improvement home, created a stir
Spread the love

अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले में स्थित बाल सुधार एवं सम्पे्रषण गृह से शुक्रवार देर रात 6 बाल अपचारी खिडक़ी का सरिया तोडक़र फरार हो गए। बाल सुधार गृह प्रबंधन को सुबह करीब 3 बजे घटना का पता चला। बाल अपचारियों के भागने की जानकारी मिलने पर सुधार गृह के कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया। सूचना मिलने पर जंक्शन सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने बाल अपचारियों को पकडऩे के लिए उनके गांव के पुलिस थाना पर सूचना दी है। साथ ही परिजनों को भी बाल अपचारियों के घर आने या किसी तरह से संपर्क करने पर जानकारी देने के लिए पाबंद किया गया है। एएसआई कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि बाल सुधार प्रबंधन ने रिपोर्ट दी कि शुक्रवार रात को सभी बाल अपचारी खाना खाकर सो गए। देर रात को 6 बाल अपचारियों ने खिडक़ी का सरिया तोड़ दिया और कमरे से बाहर निकले। इसके बाद सीढ़ी की मदद से सुधार गृह की मुख्य दीवार के ऊपर चढक़र बाहर निकल गए। सुबह अंधेरा होने के कारण बाल अपचारी फरार होने में कामयाब हो गए। एएसआई ने बताया कि फरार हुए 6 बाल अपचारियों में 1 भीलवाड़ा जिले और 5 हनुमानगढ़ जिले के हैं। इनमें 2 बाल अपचारी को हत्या के प्रयास, 2 अपचारी को 377, 1 को एनडीपीएस एक्ट और 1 को पोक्सो एक्ट में निरुद्ध कर बाल सुधार गृह में रखा गया था। फिलहाल बाल अपचारियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.