आधी रात को 6 जने पहुंचे ज्वैलर्स की दुकान पर, हाथ कुछ नहीं लगा, देखे वीडियों

Spread the love

बीकानेर। मेहनत सही दिशा में हो तो ही उसका परिणाम मिलता है, गलत दिशा में की गई मेहनत बेकार ही जाती है। बुधवार की रात बीकानेर के बल्लभ गार्डन क्षेत्र में यह साबित हो गया। यहां छह बदमाशों ने मिलकर बड़ी मेहनत से दो ज्वलैर्स की दुकानों के शटर तोड़े लेकिन अंदर कुछ खास नहीं मिला। दरअसल, दुकान संचालक रोज रात को कीमती आभूषण व सामान घर ले जाते हैं।
जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना प्रभारी अरविन्द सिंह ने बताया कि क्षेत्र के सभी दुकानदारों को कुछ दिन पहल ही हिदायत दी थी कि वो कीमती सामान दुकान में ना रखें। इसी कारण चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा। उन्होंने बताया कि बल्लभ गार्डन में तनोट ज्वैलर्स और ओम ज्वैलर्स एक दूसरे से सटी हुई दुकानें हैं। मुख्य मार्ग पर स्थित इन दुकानों के शटर तोड़े गए थे।

अनूठे तरीके से तोड़े शटर
एक वाहन के पीछे चैन लगाई गई। इस चैन का दूसरा सिरा दुकान के लॉक पर लगा दिया गया। वाहन को जैसे ही आगे बढ़ाया, वैसे ही चैन में खिंचाव आ गया और शटर टूटकर ऊंचा हो गया। इसके बाद बड़ी आसानी से चोर अंदर घुस गए। यह अलग बात है कि उन्हें अंदर मिला कुछ नहीं।
सीसीटीवी कैमरे में कैद
यह सारा घटनाक्रम तनोट ज्वैलर्स पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। एक वाहन चालक सहित छह से सात युवक इस घटनाक्रम को अंजाम देने में लगे हुए थे। जिसमें एक युवक ने तो शर्ट और बनियान तक नहीं पहन रखी थी।
बाहर की गैंग हो सकती है
पुलिस को आशंका है कि यह गैंग बाहरी है। दरअसल, युवकों के व्यवहार व शटर तोडऩे के तरीके से लगता है कि सभी इस मार्ग से निकल रहे थे और अचानक ज्वैलर्स की दुकान देखकर तोडऩे पहुंच गए। पुलिस ने दुकान पर लगे सीसीटीवी के अलावा अन्य जगहों पर लगे कैमरे भी चैक किए हैं। ऐसे में इस वाहन के जयपुर-जोधपुर बाइपास से आने की आशंका जताई जा रही है। वापस भी इसी दिशा से होकर निकल गए थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In crime [plice

Leave a Reply