


बीकानेर। सोमवार के दिन सुबह से ही कोरोना को लेकर अमंगल खबरे सामने आ रही है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अभी अभी आई रिपोर्ट में कोरोना में 7 नये मामले सामने आएं है। मीणा ने बताया कि 52 वर्षीय चूनगरान निवासी,52 वर्षीय की महिला चूनगरान मोहल्ला, 16 वर्षीय बालिका चूनगरान मोहल्ला, 40 वर्षीय पुरूष कमला कॉलोनी, 22 वर्षीय युवक रामपुरिया कॉलेज, 30 वर्षीय युवक भगत सिंह कॉलोनी, 62 वर्षीय पुरूष जस्सूसर गेट के बाहर के है। इसके साथ बीकानेर में कोरोना पॉजिटव का आंकड़ा बढ़ कर 196 हो गया है।