


बीकानेर। कोविड महामारी के चलते शहर के वार्ड नं. 52 में एक शिविर आयोजित कर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आमजन को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। शिविर के दौरान चार धाम रामदेव मंदिर क्षेत्र, रावतों का मौहल्ला, मेहरा का मौहल्ला आदि क्षेत्रों से लगभग 700 लोगों ने शिविर का लाभ लिया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के सचिव गजेंद्र सिंह सांखला ने सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क आदि की अनिवार्यता के साथ-साथ अधिक से अधिक लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा सेवन करने का आह्वान किया। शिविर में पार्षद महेंद्र सिंह बडगूजर, भवानी सिंह राजपुरोहित, मंदिर पुजारी शंकर महाराज, राजेश मेहरा, विजय भाटी, लोकपाल सिंह आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग किया।