


बीकानेर। गंगाशहर के तेरापंथ समाज की ओर से लोगस्स का अनुष्ठान किया गया। गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष ममता रांका के आह्वान पर तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्यश्री महाश्रमण की 47वें दीक्षा दिवस पर पूरे गंगाशहर समाज द्वारा लगभग 75 हजार लोगस्स का अनुष्ठान कर श्रद्धापूर्वक नमन किया गया।