


बीकानेर। जिले के शेरेरा गांव में सूरत से आये 8 प्रवासियों की गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान सभी प्रवासियों से 50 हजार का बान्ड भरवाते हुए होम आइसयूलेट के लिए पाबन्द किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शेरेरा में आज सुबह गुजरात के सूरत से आए 8 प्रवासियों में से एक 6 माह की बच्चीं भी शामिल है।