8वीं कक्षा में पढऩे वाली बच्ची का पीबीएम में हुआ प्रसव, चचेरे भाईयों पर दुष्कर्म का आरोप

8th class girl child delivered in PBM, cousins ​​accused of rape
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र में एक हैवानियत भरा मामला सामने आया है। जिसमेें चचेरे भाईयों ने अपनी 13 वर्षीय बहन के साथ दुष्कर्म किया जिससे वह गर्भवती हो गई। इसके बाद 8 वीं कक्षा में पढऩे वाली एक 13 साल की लड़की का बीकानेर की पीबीएम में प्रसव हुआ है। हालंाकि उस लड़की को प्रसव होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में लाने पर चिकित्सकों ने जब सख्ती से पूछताछ कि तो मामला सामने आया है कि इस नाबालिग के पांच चचेरे भाइयों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। उसके बाद पुलिस व परिजनों ने मामले को छिपा कर रखा था, किंतु इस छात्रा के पेट में दर्द होने पर पीबीएम लाया गया तो यह मामला सामने आया। हालांकि चिकित्सकों ने नाबालिग का सुरक्षित प्रसव करवाया है। बताया जाता है कि तीन माह पहले इस नाबालिग के पेट में दर्द होने के बाद परिजनों को इसका पता चला था। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने 5 में से चार को अपने संरक्षण में ले लिया है। अब डीएनए की जांच के बाद ही सही-सही पता चल पाएगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.