


बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान तम्बाकू पर विशेष रूप से सख्ताई दिखाते हुए कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि आज शाम पुलिस निरीक्षक रमेश सर्वटा के नेतृत्व में पूगल रोड नाल बड़ी के पास कार्रवाई करते हुए प्रमोद बैद के पास 9 लाख रुपये के जर्दा व गुटखे जब्त किए है। इस पर आरोपी से पूछताछ चल रही है।