


बीकानेर। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अभी आई रिपोर्ट 97 पॉजिटिव केस सामने आए है। यह पॉजिटिव मुक्ता प्रसाद, व्यास कॉलोनी, समता नगर, श्रीडूंगरगढ़, बीछवाल, आचार्यो चौक, रामदेव पार्क, बागड़ी मौहल्ला, बेणीसर कुआ, ब्रहमपुरी, बेसिक स्कूल, बीकाजी फैक्टरी के सामने, बोथरा मौहल्ला, चौखुंटी फाटक, डागा चौक, दमाणी चौक, दाऊ जी रोड़, मुरलीधर, गंगाशहर, गोपेश्वर बस्ती, गोविंद चौक, हंसा गेस्ट हाउस, जुगल भवन आदि क्षेत्रों से मिले हैं।