


बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है हालांकि इससे पहले कभी ऐसा मामला प्रकाश में नहीं आया है। जिसमें एक 12 वर्षीय बालिका की आम खाने से तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसको लेकर बालिका के पिता मांगीलाल बिश्रोई ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई है। एएसआई शम्भु सिंह ने बताया कि नोखा के मोहनपुरा सरकारी स्कूल के पीछे रहने वाली एक 12 वर्षीय बालिका अनुजा ने घर में गेहूं के ड्रम में रखे 2-3 आम खा लिए जिससे तबीयत बिगडऩे पर नोखा बागड़ी अस्पताल लाया गया। जहां से बालिका पीबीएम अस्पताल कर दिया गया। पीबीएम अस्पताल में उपचार के दौरान बालिका ने दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।