


बीकानेर। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के घड़साना क्षेत्र में जाळवाली गांव के निकट एक ईंट भट्टे पर १२ वर्षीय एक मासूम मिट्टी के नीचे दब गया जिससे उसकी मौत हो गई। यह हादसा जेसीबी मशीन की सहायता से मिट्टी उठाते समय हुआ। जेसीबी का ड्राइवर एक तरफ से मिट्टी उठाकर ईंटे थापने के लिए डाल रहा था। इस दौरान पेड़ की छाया में सो रहे बच्चे पर मिट्टी डाल दी और दबने से उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक फर्रुखाबाद बाबुलपुर निवासी भूप सिंह ईंट भट्टे पर थपाई का काम करता है। वह ईंटों की थपाई के काम में जुटा हुआ था। इस दौरान उसका बेटा सुभाष (12) और उसका भाई सुधीर पेड़ की छाया में सोए थे। ईंटे बनाने के लिए जमा की गई मिट्टी को जेसीबी की मदद से एक तरफ से दूसरी तरफ डाला रहा था। इसी दौरान जेसीबी चालक ने एक बार बकेट भरी और इसे निर्धारित जगह पर डालने की बजाय पेड़ के नीचे सोए सुभाष और सुधीर पर डाल दी। जबकि इस हादसे में मृतक का भाई सुधीर घायल हो गया।