


बीकानेर। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले में बॉर्डर क्षेत्र में बुधवार सुबह दीवार ढहने से 15 वर्षीय बालक की मौत का मामला सामने आया है। यह हादसा श्रीगंगानगर जिले के बॉर्डर क्षेत्र के गांव 43 पीएस में हुआ। जहां आज सुबह गोवंश को चारा डालते समय बालक पर दीवार आ गिरी। पता चलने पर परिजनों व आसपास के लोगों ने बालक को मलबे से निकाल अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने जांच के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद गांव में शोक छा गया। घटना को लेकर हर कोई स्तब्ध है। सूचना पर रायसिंहनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची।