


बीकानेर। अचानक पैर फिसलने से पानी के कुंड में गिरने से 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना हदां के सरह गगेरी लम्माणा में 24 अगस्त की अलसुबह की है। इस सम्बंध में मृतक के भाई सुमेर ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका 52 वर्षीय भाई प्रेमसिंह पुत्र अचलङ्क्षसह खेत में बने कुड में पानी निकालने के लिए गया। पानी निकालते समय अचानक से पैर फिसल गया और वह कुंंड में गिर गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।