बारातियों से भरी बस खड़े ट्रक में घुसी, बच्चें-महिलाओं सहित 10 जने घायल

A bus full of wedding guests rammed into a parked truck, 10 people including children and women injured
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर संभाग के चूरू जिले के रतनगढ़ में कोहरे के कारण बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में घुस गई। इस हादसे में दो बच्चे, तीन महिलाओं सहित 10 लोग घायल हो गए। यह हादसा रतनगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर बीरमसर गांव के पास हुआ। घायलों को निजी वाहन से रतनगढ़ के गवर्नमेंट जालान अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां 4 घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर रतनगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार बारात बीकानेर से चिड़ावा तहसील के अडूका गांव आई थी। शादी समारोह संपन्न होने के बाद बारात आज अलसुबह अडूका से रवाना हुई थी कि नेशनल हाइवे 11 पर रतनगढ़ तहसील के गांव बीरमसर के पास सडक़ पर खड़े ट्रक से बस की भिड़ंत हो गई। इसी दौरान हाइवे से गुजर रही एक दूसरी बस के चालक ने सभी को रतनगढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर दो बच्चों व तीन महिलाओं सहित 10 लोगों का उपचार शुरू किया गया। घायलों में 4 की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.