


बीकानेर। हाइवे पर खड़े ट्रक के पीछे एक कार भिड़ गई। हादसे में एक जने की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर महाजन पुलिस थानान्तर्गत मोखमपुरा के नजदीक हुआ। जहां एक कार ट्रक के पीछे जा भिड़ी। हादसा इतना भीषण था कि कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।