शहर के इस इलाके में किराये के मकान में अवांछित गतिविधियों का मामाला आया सामने

Spread the love

 

बीकानेर। किराये के मकान में अवांछित गतिविधियां करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में तिलक नगर निवासी सांगसिंह भाटी पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन का मकान जो चंचल नाम की महिला को किराये पर दे रखा है, जिसके साथ अन्य तीन-चार लड़कियां भी रहती है। उक्त मकान में इन लड़कियों के पास महेन्द्र गोदारा जो अपने साथ हथियार रखते है व मनसुख खिचड़, पुनमचंद व तीन-चार अन्य लोग भी आते-जाते रहते है।

परिवादी का आरोप है कि मकान में अवांछित गतिविधियां करते है, जिस पर हमने व हमारे मौहल्ले के लोगों ने उक्त मकान में रहने वाली लड़कियों को उक्त मकान खाली करने को कहा। इस पर उक्त लोगों ने हमें धमकिया दी और कहा हम ये मकान खाली नहीं करेंगे, आपको जो करना है, करो। पुलिस परिवादी की रिपोर्ट पर महेन्द्र गोदारा निवासी नगरासर, मनसुख खिचड़, पुनमचंद, चंचल पत्नी चेतनाराम निवासी बेरासर, माया व तीन-चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.