


बीकानेर। दिनदहाड़े भीड़भाड़ के बावजूद एक बैंक से शातिर लडक़ा रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह मामला जिले के लूनकरणसर कस्बे में स्थित एक एसबीआई बैंक का है। जानकारी के अनुसार कस्बे का एक काश्तकार यह राशि बैंक में जमा कराने के लिये आया था, इस दौरान मौके पर चुपके से आया एक छोटी उम्र का लडक़ा साढ़े तीन लाख रुपयों से भरा बैग पार कर ले गया और किसी को भनक भी नहीं लगने दी। किसान को जब अपना बैग पार होने का पता लगा तो उसे होश उड़ गये। बताया जाता है कि छोटे शातिर का यह कारनामा बैके सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटैज खंगाले और शातिर चोरी की तलाश में जुट गई। पुलिस के अनुसार फुटेज में एक बच्चा बैग पार करता नजर आया है, जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।