


बीकानेर। बीकानेर जिले में राजस्थान पुलिस के एक जवान ने टे्रन के आगे कूद कर आत्महत्या की है। इसकी सूचना मिलने पर पूरे जिले में पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार गंगाशहर पुलिस थाने में कार्यरत बाबूलाल डूडी ने घड़सीसर के पास ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जानकारी में रहे कि मृतक अभी गंगाशहर थाने में ड्यूटी पर तैनात था तथा वर्ष 2013 के बैच में ड्यूटी ज्वाइन की थी।