छ: माह रुपए डबल करने के भंवरजाल में फंसा बीकानेर का यह परिवार

यह
Spread the love

अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। छ: माह में रुपए डबल करने की अलग-अलग स्कीमों को सुनकर बीकानेर का एक परिवार भरोसा कर बैठा और कुछ रुपए इनवेस्ट कर दिए। छ: माह बीत जाने के बाद जब असलियत सामने आई तो थाने में फरियाद लेकर पहुंच गया। यह मामला बीकानेर जिले के जेएनवीसी थाना क्षेत्र का है। यह घटना 2021 जुलाई की है। इस सम्बन्ध में वैष्णो धाम के पीछे रहने वाले दिनेश शर्मा ने संदीप सेठिया, रतलाल सेठिया, रीतिका पत्नी संदीप सेठिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बन्ध मेंं प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसे 6 माह में रुपए डबल करने की बात की। इस दौरान आरेापियों ने उसे तरह-तरह की कई स्कीमें भी दिखायी। जिस पर उसने भरोसा कर लिया ओर आरोपियों के कहे अनुसार 6 माह में रुपए डबल करने के लिए दे दिए। इस सम्बंध में जब प्रार्थी ने आरेापियों से 6 माह बाद रुपए डबल मांगे तो अब देने से इंकार कर रहे है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.