


बीकानेर। खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र में 12 वीं कक्षा में पढऩे वाली 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी उसी की कक्षा में पढ़ता है। आरोपी 2 कालूवाला का रहने वाला है। पीडि़ता की मां ने हीरालाल बावरी के खिलाफ खाजूवाला थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादिया का आरोप है कि आरोपी ने उसकी 12वीं क्लास में पढऩे वाली नाबालिग लडक़ी के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म किया। वह भी उसके साथ 2 केडब्ल्यूएम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ता हैं। लडक़ी को धमकाया गया कि अगर उसने किसी को बताया तो जान से मार दी जाएगी।