


बीकानेर। शहर के लखोटिया चौक के एक घर में अभी कुछ देर पहले अचानक आग लग गई। जिससे इलाके में हड़कम्प सा मच गया। जानकारी के अनुसार बीकानेर शहर में लखोटिया चौक स्थित गणेशदास घर में शनिवार को अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया तथा पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। आग लगने पर इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। किंतु छोटी व संकरी गलियां होने के कारण दमकल को वहां तक नहीं पहुंच पाई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन भी पहुंचे तथा आसपास के घरों से लोगों ने आग पर पानी डाल बुझाने का प्रयास किया।