


बीकानेर। जिले के शेरूणा थाना क्षेत्र में हाईवे पर शुक्रवार को सडक़ पर दौड़ रहे बजरी से भरे टे्रलर में अचानक आग गई। देखते ही देखते आग ने भंयकर रूप धारण कर लिया। टायरों में लगी ट्रक में फैलने से पहले ट्रेलर के आगे की बॉडी को अलग कर दिया गया और ट्रेलर धूं धूं कर जल गया है। मौके पर दोनों ओर गाडिय़ों की कतार लग गई। सूचना पर शेरुणा पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वहीं ट्रेलर में भरी बजरी सडक़ पर फैल गयी है गनीमत रही कि ट्रेलर पूरा चपेट में नहीं आया जिससे सवार व खलासी सुरक्षित है।