


बीकानेर। दुकानदार छेलवा सीकर हाल खारबारा निवासी मुमताज खां ने छत्तरगढ़ पुलिस को दी है। रिपोर्ट के मुताबिक छत्तरगढ़ थाने क्षेत्र के खारबारा गांव में उसकी कृषि सामान की दुकान है। दुकान छोटी होने के कारण उसने प्लास्टिक पाइप, तिरपाल आदि अन्य सामान को दुकान के पास ही स्थित एक बाड़े में रखा हुआ था। आरोप है कि आरोपियों ने बाड़े में रखे कृषि सामान को जलाकर नष्ट कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी इसी गांव के श्यामलाल सांसी, उसकी पत्नी भंवर, पुत्र राजू, किशोर व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।