


बीकानेर। बीछवाल पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए निजी बस स्टैंड के पास से एक हवाला एंजेट को गिरफ्तार किया है। पुलिस को एजेंट के बारे में सूचना मिली कि एक व्यक्ति लाखों रुपए इधर-उधर करने वाला है। इसके बाद बीछवाल पुलिस और डीएसटी ने मिलकर हवाला एजेंट की घेराबंदी कर रोडवेज बस स्टैंड के पास उसे दबोच लिया। जानकारी के अनुसार रोडवेज बस स्टैंड के पास कार को रुकवाया। कार को कालू थाना इलाके के छटासर निवासी रामनिवास पुत्र जगदीश सारस्वत चला रहा था। कार में रखे बैग की तलाशी ली गई। बैग में से नौ लाख 50 हजार रुपए की नकदी मिली। उक्त राशि के बारे में पूछने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। कार्रवाई में डीएसटी के सिपाही लखविन्द्र सिंह की मुख्य भूमिका रही। पुलिस के मुताबिक रामनिवास हवाला का काम करता है। वह कारोबारियों को दूसरे शहर में नकदी उपलब्ध कराता है। आरोपी के मोबाइल व लैपटॉप की जांच की जाएगी।