डॉ. सिंगारिया की पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित, युवाओं ने बढ़-चढक़र लिया हिस्सा

A huge blood donation camp was organized on the death anniversary of Dr. Singaria, the youth participated enthusiastically
Spread the love

बीकानेर। गोविन्दम हॉस्पिटल परिसर में डॉ. रजत सिंगारिया उनके स्वजनों एवम् शुभचिंतको के अथक प्रयासों से 400 यूनिट रक्तदान कर अपने स्वर्गीय डॉ ललित मोहन सिंगारिया को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए उनके पुत्र डॉ. रजत सिंगारिया ने एक महीने तक लगातार सभी समाज के लोगो के बीच जाकर रक्तदान करने की अपील की। रक्तदान शिविर का उद्घाटन श्री लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी मठ के महंत विमर्शानंद गिरि जी महाराज ने कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर भव्य सुंदरकांड का पाठ किया गया। रक्तदान शिविर के साथ लगाए गए निशुल्क चिकित्सा शिविर में 201 मरीजों को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श के साथ निशुल्क जांचों एवं निशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया। इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं कें लिये लाइव फोटोशूट की व्यवस्था भी की गईं जिसमे उन्हें तुरंत अपने छायाचित्रों की प्रतियां दी गई। शिविर की अपार सफलता के बाद हॉस्पिटल संचालिका गीता सिंगारिया ने प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने की घोषणा की। शिविर के दौरान युवा नेता दुर्गासिंह शेखावत, पार्षद मनोज विश्रोई, नंदलाल जावा, कला साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग सदस्य अभिषेक देनवाल, शिवलाल तेजी आदि मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.