बीकानेर पुलिस का एक जवान ऑनलाईन ठगी का शिकार, रिचार्ज कराने के चक्कर में गवाए सवा लाख रुपए

A jawan of Bikaner police is a victim of online fraud, lost one and a half lakh rupees in the affair of getting recharged
Spread the love

बीकानेर। जिले के सदर थाना क्षेत्र में मोबाइल रिचार्ज करवाने के चक्कर में बीकानेर पुलिस के जवान को लगभग सवा लाख रुपए का चूना लग गया। अब सदर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पीबीएम अस्पताल की पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल जगदीश मेघवाल ने 521 रुपए का रिचार्ज अपने फोन पे से करवाया था। रिचार्ज नहीं होने पर उसने जीओ कस्टमर केयर पर बात की। जहां बताया गया कि उनके पास रुपए आए ही नहीं है, इसलिए जिस माध्यम से रिचार्ज करवाया था, उसी से बात करें। इस पर जगदीश ने सर्च करके फोन पे कस्टमर केयर के नंबर ले लिए। ये फेक नंबर थे, जो गूगल सर्च में भी आसानी से मिलते हैं। जगदीश ने इस नंबर पर फोन करके सारी जानकारी दी। इस पर जगदीश को अल्पेमिक्ष एप्प डाउनलोड करने के लिए कहा गया। इस एप्प के माध्यम से रुपए वापस आना बताया गया। जगदीश ने एप्प डाउनलोड कर लिया और रुपए आने का इंतजार करता रहा। इसके उलट इस एप्प के माध्यम से ठग ने एक लाख 26 हजार रुपए निकाल लिए। रुपए निकलने का मैसेज आया तो घबराए हुए सिपाही ने बैंक से संपर्क किया। वहां से रुपए निकल चुके थे। बाद में साइबर टीम को जानकारी दी। तब तक एक से दूसरे बैंक में ही ठग रुपए ट्रांसफर कर चुका था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.