खुदाई करते समय मिट्टी ढहने से दबा एक मजदूर, मौत

A laborer died due to soil collapse while digging
Spread the love

बीकानेर। कुई की खुदाई करते वक्त मिट्टी ढहने से एक जने की मौत हो गई। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतक के भाई ने पूगल पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। तंदूरवाली (हनुमानगढ़) निवासी रामेश्वरलाल ने बताया कि उसका भाई मांगीलाल (30) पुत्र रामचन्द्र 29 नवम्बर की शाम को पूगल की वार्ड पांच में कुई की खुदाई कर रहा था। इसी दौरान मिट्टी धसकने से वह मिट्टी के नीचे दब गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.