गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

A meeting was organized regarding the preparations for the main function on Republic Day.
Spread the love

बीकानेर। गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व तैयारी बैठक शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। शर्मा ने बताया कि गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन राजकीय डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में होगा। मुख्य अतिथि द्वारा प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इससे पूर्व जिला कलक्टर कार्यालय एवं निवास सहित सभी राजकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण होगा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग निर्धारित समय पर सभी तैयारियां सुनिश्चित करें। इसमें किसी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) ने बताया कि ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण किया जाएगा तथा मार्च पास्ट की सलामी होगी। मार्च पास्ट में पुलिस, बॉर्डर एवं अरबन होमगार्ड, तीसरी एवं दसवीं आरएसी बटालियन, एनसीसी छात्र-छात्राएं व महारानी सुदर्शन महाविद्यालय की छात्राओं की टुकडिय़ां भाग लेंगी। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) द्वारा किया जाएगा। शर्मा ने कहा कि डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में सफाई और रोशनी की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। स्टेडियम की साफ सफाई, सुरक्षा, शामियाना, बेरिकेडिंग, फर्नीचर, बिजली, पेयजल, पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र, पुष्प, बैठक, कानून एवं यातायात सहित अन्य व्यवस्थओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने कार्यक्रमों के पूर्वाभ्यास के दौरान सभी व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए। इसी प्रकार प्रशंसा पत्रों के लिए आवेदन की प्रक्रिया तथा मुख्य समारोह में निकलने वाली विभिन्न झांकियों सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया, नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई, साक्षरताकर्मी राजेन्द्र जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.