हाईवे पर चलती पिकअप में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

A moving pickup caught fire on the highway, the driver saved his life by jumping
Spread the love

बीकानेर। सूरतगढ़-छत्तरगढ़ मार्ग पर एक चलती पिकअप में आग लग गई। आग में पिकअप में भी पराली ने घी का काम किया। बीकानेर में सूरतगढ़-छत्तरगढ़ मार्ग पर आरडी 507 हैड स्थित मातेश्वरी फिलिंग स्टेशन के निकट यह हादसा हुआ। आग में पूरी पिकअप गाड़ी जलकर स्वाह हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पानी व रेत डालकर आग बुझाई। गनीमत रही कि उसमें सवार दो लोग बाल-बाल बच गए, जिन्होंने चलती गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। किशोर जाखड़ ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले के लखुवाली निवासी गाड़ी मालिक रज्जाक खान श्रीगंगानगर से गाड़ी पराली भरकर छतरगढ़़ क्षेत्र में बेचने के लिए निकला था। गाड़ी लखुवाली निवासी इस्माइल खान चला रहा था। करीब बारह बजे छतरगढ़़ से करीब सोलह किलोमीटर पहले आरडी 507 हेड नजदीक पेट्रोल पंप पास गाड़ी के पीछे हिस्से के साइलेंसर से अचानक निकली चिंगारी से पराली आग लग गई। जो देखते ही देखते पूरी गाड़ी में फैल गई। इस घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूरी पर पेट्रोल पंप था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.