


बीकानेर। लगभग 7 माह पूर्व एक स्टेशन मास्टर द्वारा टे्रन के आगे कूदकर आत्महत्या करने के मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। जिले के लूनकरणसर थाना क्षेत्र के इस मामले में मृतक के पिता ने अब कोर्ट के मार्फत मृतक की पत्नी पर अपने पुत्र को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। यह मामला लूनकरणसर थाना क्षेत्र के नाथवाना गांव का है। इस मामले की जांच थानाधिकारी सुमन पडि़हार कर रही है। गौरतलब है कि जहां 27 फरवरी 2021 को विनोद रेगर ने आत्महत्या कर ली थी। अब मृतक के पिता सोनपाल पुत्र भुराराम निवासी सीकर जिले के पंचार ने बहू मनीष पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि पुत्र वधू मनीषा उसके पुत्र विनोद को तंग-परेशान करती थी और आत्महत्या करने के लिए उकसाती थी। जिस पर उसके पुत्र ने आत्महत्या कर ली। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।