


बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के जलकुण्ड में कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मृतक के भाई भवानीशंकर माली ने मृग रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह घटना मुरली मनोहर गौशाला की है। मृतक के भाई ने बताया कि मृतक रूपेश कल सुबह आठ बजे जस्सुसर गेट स्थित दुकान गया। जिसमें बाद वह 12 बजे दुकान से निकल गया और शाम को करीब 6 बजे के आसपास सूचना मिली की मृतक रूपेश की स्कूटी गौशाला के खेत में खड़ी है। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा तो पता चला कि रूपेश तो कुण्ड में कूद गया और कुण्ड में उसका शव तिरता हुआ दिखायी दिया। जहां पर उसे निकालकर पीबीएम ले जाया गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।