गाड़ी से उतारकर एक व्यक्ति के साथ बेल्ट से मारपीट

A person was thrown out of the car and beaten with a belt.
Spread the love

बीकानेर। गाड़ी से उतार एक व्यक्ति के साथ बेल्ट व गाड़ी के पटे से मारपीट का मामला सामने आया है। यह मामला जिले के महाजन थाना क्षेत्र का है। परिवादी अभिषेक पुत्र किशनलाल निवासी चकजोड़ ने मामला दर्ज करवाते बताया कि 21 जून की रात को वह अपनी पिकअप लेकर अर्जुनसर गया हुआ था। रात को करीब 8 बजे गांव लौट रहा था। तो गांव के पास ही गांव के विकास झोरड़ व हनुमान झोरड़ ने गाड़ी को रुकवा कर गांव चलने के लिए गाड़ी में बैठ गए। बैठते ही एक ने चाबी निकाली व दूसरे ने गिरेबान पडक़र बाहर निकाल लिया और एक टिब्बे के पीछे ले गए। जहां पर पहले से ही गांव के ही कालूराम जाट, किशनलाल कस्वां, रामकुमार बाना निवासी रानीसर, धोलू राम झोरड़, किशन कस्वां का भतीजा शराब पी रहे थे। वहां पर बेल्ट व गाड़ी के पटे से मारपीट करते-करते उसे अचेत कर दिया और उसके जेब से 6400 रुपए भी निकाल लिए। करीब 2 घंटे बाद उसको पानी के छींटे देकर होश में लाया गया तो उसने अपने पिता किशनलाल को फोन करके अपनी आपबीती बताई ।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.