


बीकानेर। दंतौर थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला की कुछ युवकों द्वारा जबरन दूसरी शादी करवाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर महिला के पिता ने कुछ नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार समेवाला निवासी मन्सफखां पुत्र शरीफ खां का आरोप है कि अलाम खां, जहुर खां, गुलाम खां, मोहम्मद, इमामु खां, हाजरा निवासी घड़साना ने मिलकर धोखाधड़ीपूर्वक शादीशुदा महिला की दुबारा शादी करवा दी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच हनुमनराम को सौंपी है।