






बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में अचानक सड़क पर एक ट्रक आग गई जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया। इस दौरान एकबारगी यातायात रोककर आग पर काबू पाने के लिए मिट्टी व बाल्टियों से पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया गया। जानकारी के अनुसार नोखा के बागड़ी कॉलेज के आगे तुड़ी ले जा रहे ट्रक में अचानक आग गई। जिससे धुंआ चारों ओर फैलने लगा। सूचना मिलने के काफी देर बाद दमकल मौके पर पहुंची और ट्रक में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।