


बीकानेर। शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके सांखला फाटक के पास एक दुकान शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जिससे एकबारगी आसपास के क्षेत्र में हड़कम्प सा मच गया। जानकारी के अनुसार केईएम रोड स्थित सांखला फाटक के पास नमकीन की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई जिससे दुकान के गोदाम में रखा रखा गैस सिलेण्डर भी फट गया। सूचना मिलने पर मौके पर कोटगेट पुलिस व दमकल पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।