


बीकानेर। शहर के गोगागेट क्षेत्र में आज अचानक पशु आ जाने से अनियंत्रित होकर एक ट्रक पलट गया। इस हादसे में एक गाय की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गोगागेट पशु चिकित्सालय के पास ईंटों से भरा ट्रक के सामने अचानक पशु आने से अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रक में भरी ईंटे एक मकान के पास खाली बाड़ी में गिर गई। वहीं ट्रक का आगे का हिस्सा एक मकान से टकरा गया। गनीमत रही कि ट्रक मकान के अंदर घुसता इससे पहले ट्रक पलट गया। अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। हालांकि ट्रक की टक्कर से गाय की मौत हो गई। इस टक्कर से गाय उछलकर नाले में जा गिरी। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंच गए। वहीं सूचना पर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर अपनी कार्रवाई की।