


बीकानेर। बीकानेर के जयपुर हाईवे मार्ग पर आज काच से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसकी वजह से काच के टुकड़े-टुकड़े व चकनाचूर होकर हाइवे पर बिखर गया। यह हादसा बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में झंझेऊ गांव के निकट हाइवे पर हुआ। गनीमत रही ट्रक का चालक व खलासी को चोटें नहीं आई, किंतु हाइवे पर काच ही काच होने की वजह से एकबारगी यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। इसकी सूचना मिलने के बाद लखासर टोल नाके के कर्मी मौके पर पहुंचे और हाइवे पर बिखरे काच को समेटने व हटाने का काम शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि रतनगढ़ के व्यापारी मनोज जांगिड़ की ओर से ट्रक में भरवाया गया काच को ट्रक बीकानेर लेकर आ रहा था। झंझेऊ गांव के निकट पहुंचते ही ट्रक का टायर फट गया। इसकी वजह से अनियंत्रित हुआ ट्रक पलट गया और इसमें भरा काच हाइवे पर बिखरकर चकनाचूर हो गया।