


बीकानेर। काफी समय से ऑनलाईन ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। एक तरफ साइबर सेल की ओर से इस रोकथाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं ठग भी ठगी के नए-नए तरीके निकालकर वारदात को अंजाम दे रहे है। आमजन को चंद रुपयों का लालच देकर फसाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र निवासी एक महिला को वीडियो लिंक खोलने पर रुपए मिलने के लालच में फंसाया और खाते से 80 हजार 500 रुपए निकाल लिए। इस सम्बन्ध में जहां पुरानी गजनेर रोड निवासी सुमन अग्रवाल पत्नी अनिल कुमार ने पुलिस को रिपोर्ट दी है।
ये है मामला
रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके टेलिग्राम आईडी पर वीडियो लिंक भेजे। उसके बाद आरोपी ने वीडियो को देखने का कहते हुए कहा कि प्रत्ये वीडियो लिंक खोलने के बदले 100 रुपए मिलेंगे। इस लालच में आई महिला के 07 जनवरी से 11 जनवरी तक वीडियो लिंक करने के 6500 रुपये युजर खाते में भेजे गए। इस तरह से कई ट्रांजेक्शन के बाद 10 जनवरी को परिवादिया के क्रिप्टो अकाउंट में एक लाख 26 हजार रुपए शो करने लगे। जिसे परिवादिया ने अपने अकाउंट में प्राप्त करना चाहा और पासवर्ड केवाईसी अज्ञात व्यक्ति को बता दिये। जिसके बाद परिवादिया के अकाउंट से 80 हजार 500 रुपए निकल गए। इस तरह परिवादिया के साथ धोखाधड़ी हुई। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।