लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक-युवती को किया अगवा

A young man and a girl living in a live-in relationship were kidnapped
Spread the love

बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक-युवती को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने का मामला महाजन पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला जयपुर निवासी सुनिता पत्नी सतपाल नायक ने लडक़ी के ताउ पालाराम, जीजा प्रेम कुमार, विनोद कामरेड व महेन्द्र के खिलाफ दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि हमारे रिश्ते में लडक़ा मुकेश व लडक़ी निकिता पिछले आठ-दस दिनों से मेरे घर पर लिव इन रिलेशनशीप अपने घर वालों को बिना बताये रहे थे। तब मैं उनको प्राइवेट साधन से संबंधित थाना चुनावगढ़ में पेश करने जा रही थी। जैतपुर टोल नाका के पास 20 लोग आकर हमारी गाड़ी को रुकवाकर मेरा फोन छीना और मुकेश व निकिता को जबरदस्ती लेकर चले गये। परिवादिया का आरोप है कि आरोपियों उसके साथ गाली-गलौज व बदरतमीजी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.