


बीकानेर। बिजली का तार टूटने से 35 वर्षीय युवक करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना लूणकरणसर कस्बे के चक (357-900 आरडी) धीरेरा की है। जहां बिजली का तार टूटने से धीरेरा निवासी भंवरलाल (35) पुत्र हरिराम जाट तार के चपेट में आ गया। जिससे करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतक के ताऊ के लड़के बजरंग लाल ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है।