


बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक युवक ने शमशान भूमि में जाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना फैलने पर हड़कम्प सा मच गया। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह पुलिस को सुचना मिली कि गंगाशहर में एक युवक ने शमशान भूमि में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतक बंसत कुंज निवासी वंसुधरा नगर रामरतन पुत्र खेमचंद ब्राह्मण के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह आठ बजे तक तो शमशान गृह की सफाई कर्मियों के साथ कार्य कर रहा था उस समय ऐसा नहीं लग रहा था कि रामरतन ऐसा खोफनाक कदम उठायेंगे। उसके बाद उसने करीब 9 बजे के आस पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है और मृतक के भाई को घटना की सूचना दे दी गई है।