


बीकानेर। जिला विशेष टीम ने एमपी कॉलोनी पुलिस चौकी स्टाफ के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक युवक के पास से अवैध पिस्टल बरामद की और उसे गिरफ्तार किया। आरोपी युवक से पुलिस गहन पूछताछ करने में जुटी है। जानकारी के अनुसार जिला विशेष टीम को मुखबीर के जरिए इस बारे में सूचना मिली थी। जिस पर एमपी कॉलोनी पुलिस चौकी प्रभारी एसआई महेन्द्र कुमार ने सूचना संकलन करते हुए टीम के साथ पूगल रोड स्थित पुलिया के पास पहुंचे। वहां पुलिया के नीचे मौजूद हनीफ खां पुत्र आमिर खां निवासी गुलामवाला, पुलिस थाना बज्जू हाल चूना भट्टा, राजीव नगर के पास से एक अवैध पिस्टल बरामद की। जिस पर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। इस कार्रवाई में एसआई महेन्द्रकुमार, एएसआई रामकरण सिंह, हैड कांस्टेबल महावीर, कानदान, अब्दुल सत्तार, साइबर सैल के हैड कांस्टेबल दीपक यादव, दिलीपसिंह, कांस्टेबल योगेन्द्र कुमार, वासुदेव, सवाईसिंह व लखविन्द्र मौजूद रहे।