


बीकानेर। जिले के गंगाशहर थाना क्षेत्र में पिकअप से टक्कर लगने के बाद इलाज के दौरान मौत होने का मामला सामने आया है। मामला दर्ज करवाते निवासी दीपाराम पुत्र तेजाराम ने बताया कि 25 सितंबर को मैं और मेरा पुत्र कमल किशोर जिसकी उम्र 23 वर्ष थी, भीनासर बस स्टेंड के पास खड़े थे तभी एक सफेद कलर की पिकअप के चालक ने लापरवाही से चलाकर साईड में खड़े पुत्र को टक्कर मार दी जिसको इलाज हेतु हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया था इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।