


बीकानेर। जिले के नोखा थानान्तर्गत मोरखाणा गांव में शराब बेचने के विवाद के चलते एक जने की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर देने का मामला दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि नोखा के मोरखाणा गांव में गुरूवार रात को शराब बेचने की बात को लेकर विवाद गहरा गया। जिसके चलते दो गाडिय़ों मेंं हथियारों से लैस होकर आएं हमलावरों ने बजरंग सिंह पर जानलेवा हमला किया। इस दौरान उन्होंने बजरंग सिंह पर गाड़ी चढ़ा दी। घटना की जानकारी मिलते ही देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और बजरंग सिंह का शव नोखा चिकित्सालय लाया गया है। इस मामले में एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया ह