बस स्टैंड के पब्लिक टॉयलेट में मृत मिला एक युवक

A young man was found dead in the public toilet of the bus stand
Spread the love

बीकानेर। संभाग के श्रीगंगानगर जिले सूरतगढ़ में बुधवार रात रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित प्राइवेट बस स्टैंड के पब्लिक टॉयलेट में युवक मृत मिला। युवक रात को किसी समय टॉयलेट में घुसा, लेकिन देर तक बाहर नहीं निकलने पर चौकीदार ने गेट खटखटाया। अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर चौकीदार को चिंता हुुई और उसने टॉयलेट की छत के ऊपर खुले हिस्से से झांककर देखा तो युवक टॉयलेट के एक कोने में निढाल पड़ा था। इस पर सूरतगढ़ सिटी पुलिस को सूचना दी गई। सिटी पुलिस ने मौका देखा तथा आसपास के लोगों से युवक के बारे में जानकारी जुटाई। युवक गांव 330 आरडी का रहने वाला है तथा पिछले कुछ समय से सूरतगढ़ में ही रह रहा था। मौके पर पहुंचे सूरतगढ़ सिटी थाने के एएसआई नूर मोहम्मद युवक को लेकर सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.