


बीकानेर। बीकानेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के राणीसर बास स्थित एक सैलून में बाल कटवाने के लिए पहुंचे युवकों में हुई मामूली बोलचाल के चलते एक जने पर उस्त्रे से हमला बोल दिया। इस हमले में वह घायल हो गया। मामला सदर पुलिस थाना क्षेत्र के राणीसर बास का है। जहां स्थित एक सैलून में कुछ लोग बाल कटवाने के लिए आए हुए थे। इसी दौरान पानी की बात को लेकर दो पक्षों में बोलचाल हो गई। बोलचाल इतनी बढ़ी कि एक युवक ने सैलून में रखा उस्त्रा उठाया और हमला कर दिया। शुक्र रहा कि सामने वाले युवक ने जैसे-तैसे खुद को बचा लिया। साहिल हुसैन का आरोप है कि उस पर तेज धार उस्त्रे से हमला किया गया। उसके चोटें भी आई है। मजदूरी करने वाले साहिल ने इरफान और अल्ताफ पर हमला करने का आरोप लगाया है। उस्त्रे की चोट ज्यादा गंभीर नहीं होने के कारण पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।