






बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के एक मकान में खाना बनाते समय गैस पाइप फट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के भाई ने पुलिस थाने में मृग दर्ज कराई है कि मेघासर निवासी 46 वर्षीय मांगीलाल पुत्र हड़मानाराम जाति ब्राह्मण 2 अपे्रल को वल्लभ गार्डन स्थित सोनू अग्रवाल के मकान में लंगर के लिए खाना बना रहा था। अचानक रसोई गैस लीक होने लगी और गैस की पाइप फट गई। इससे मांगीलाल बुरी तरह झुलस गया, उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीबीएम अस्पताल में उपचार के दौरान रविवार को उसकी मृत्यु हो गई।