


बीकानेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से देश की आजादी को लेकर 75 वें स्थापना दिवस को लेकर पूरे में उत्सव मनाया जाएगा। इसको लेकर संगठन की ओर से अधिकाधिक गांवों में ध्वजारोहण का लक्ष्य रखा गया है। इसकी तैयारियों के लिए संगठन की पूरी टीम कार्यों में जुटी हुई है। एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री उपमन्यु सिंह ने बताया कि देश का 75 वां स्थापना दिवस के उपलक्ष में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से अधिकाधिक गांवों में ध्वजारोहण के साथ-साथ आजादी के लिए शहीद होने वाले शहीदों का स्मरण किया जाएगा। एबीवीपी के मुताबिक जोधपुर प्रान्त में 11400 गांवों में ध्वजारोहण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें बीकानेर जिले में 500 गांवों में ध्वजारोहण का लक्ष्य आवंटित किया गया है। इसी लक्ष्य की आपूर्ति के लिए तथा इससे भी अधिक गांवों में ध्वजारोहण को लेकर एबीवीपी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई।