


बीकानेर। तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए आज एक पटवारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीकानेर संभाग के अनूपगढ़ में हुई है। एसीबी के डीएसपी वेदप्रकाश लखोटिया के नेतृत्व में आज ब्यूरों की टीम ने पटवारी श्रीराम को तीन हजार रुपये की राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद ब्यूरों की टीम द्वारा पटवारी के अन्य दस्तावेंजों को खंगाला जा रहा है।