


बीकानेर। मेडिकल कॉलेज चौराहे पर एक वृद्ध को किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने का मामला सामने आ रहा है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र सिंह ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि उसके नाना मेडिकल कॉलेज चौराहे से घर जा रहे थे उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जानबूझकर टक्कर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस पर जेएनवीसी पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।